Rajasthan GK Hindi Quiz Test - 1
1. राजस्थान में विश्व विद्यालयों के उपकुलपतियों की नियुक्ति की जाती है (Patwar Exam)
(A) राज्यपाल द्वारा
(B) मुख्यमंत्री द्वारा
(C) विधानसभा अध्यक्ष द्वारा
(D) प्रधानमंत्री द्वारा
2. राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन कब और किसके द्वारा किया गया? (Patwar Exam)
(A) 2 अक्टूबर 1959, पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा।
(B) 15 अगस्त 1957, पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा।
(C) 26 जनवरी 1952, महात्मा गांधी द्वारा।
(D) 2 अक्टूबर 1959, सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा।
3. राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान की स्थापना कब और कहाँ हुई? (Patwar Exam)
(A) सन् 1949 में जयपुर में।
(B) सन् 1950 में जोधपुर में।
(C) सन् 1948 में जोधपुर में।
(D) सन् 1951 में जयपुर में।
4. राजस्थान शासन सचिवालय का एकीकृत रूप अस्तित्व में आया - (Patwar Exam)
(A) 1948 में
(B) 1949 में
(C) 1950 में
(D) 1951 में
5. राजस्थान में लोकायुक्त के क्षेत्राधिकार में निम्न में से किसे शामिल नही किया गया है ? (RPSC Ex. 2013)
(A) मन्त्री
(B) मुख्यमंत्री
(C) जिलाप्रमुख व प्रधान
(D) राजस्थान राज्य के अधिनियमों द्वारा स्थापित निगमों के सदस्य
6. राजस्थान में राज्यपाल लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए निम्न में से किसके साथ परामर्श करता है ? (RPSC Ex. 2013)
(A) मुख्यमंत्री
(B) मुख्यमंत्री व उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से
(C) मुख्यमंत्री व राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता के साथ
(D) मुख्यमंत्री, उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवम् राज्य विधानसभा में विरोधी दल के नेता के साथ
7. संविधान के अनुसार, मुख्यमंत्री किया जाता है ? (RPSC Ex. 2013)
(A) नियुक्त
(B) निर्वाचित
(C) मनोनीत
(D) चयनित
8. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग किस स्थापना किस वर्ष हुई ? (RPSC Ex. 2013)
(A) 1995 में
(B) 2000 में
(C) 2001 में
(D) 2005 में
9. 'A History of Rajasthan' के लेखक है ? (RPSC Ex. 2013)
(A) रीमा हूजा
(B) सुमित सरकार
(C) पी. सी. पारेख
(D) जेम्स टॉड
10. अध्यक्ष सहित राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्यों की कुल अनुमत संख्या है ? (RPSC Ex. 2013)
(A) 5 सदस्य
(B) 6 सदस्य
(C) 8 सदस्य
(D) 7 सदस्य
Thanx for that sir ji
ReplyDeletenice information shared thank you and i am interested to visit again. I have understand your stuff previous to and you are just too great.
ReplyDeleteI actually like what you’ve acquired here.
BPSC Civil Services Prelims Admit Card
APPSC AEE Answer Key