Jan 10, 2020

What is Corona Virus ??

About Coronaviruses


             पिछले कुछ दिनों से एक वायरस चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसने एशियाई देशों के साथ-साथ अब अमेरिका और यूरोप तक के लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। यह वायरस है - कोरोना वायरस (Coronavirus) - This new virus was temporarily named “2019-nCoV.”

       कोरोना वायरस की पुष्टि सबसे पहले दिसंबर 2019 में चीन के वुहान (Wuhan City) शहर में हुई थी ! WHO के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है , दुनिया के करीब 16 देश इसकी चपेट में हैं। साउथहैम्पटन यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा थाईलैंड में है। लिस्ट में जापान दूसरे और हॉन्गकॉन्ग तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में भारत का नंबर 23वां है

       वैज्ञानिकों का कहना है कि पूरे एशिया में फैलने वाला घातक वायरस उम्मीद से कहीं ज्यादा संक्रामक है. यह एक वायरस जो खांसी या संक्रमित व्यक्ति की छींक से ही दूसरे तक फैल सकता है I कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया जा सकता है !

क्या है Coronavirus  ?

   कोरोना वायरस एक RNA वायरस है, जिसका मतलब ये है कि यह एक शरीर के अंदर कोशिकाओं में टूट जाता है और उनका उपयोग खुद को पुन: उत्पन्न करने के लिए करता है। यह बिल्कुल नए तरह का कोरोना वायरस है, जो पशुओं से इंसान तक पहुंचा है, इस तरह का वायरस पहले कभी नहीं देखा गया है इसलिए इसके बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में सिर्फ खांसी और छींक के ज़रिए लोगों में फैल सकती है।

कोरोना वायरस के लक्षण

    इस वायरस के लक्षण निमोनिया की ही तरह हैं, लेकिन अगर केस गंभीर हो जाए तो इस इंफेक्शन की वजह से सीवियर अक्यूट रेस्पिरेटरी सिन्ड्रोम, किडनी फेलियर या मल्टीपल ऑर्गन फेलियर तक हो सकता है जिस वजह से मौत हो सकती है।

कोरोना वायरस का इलाज

    अभी तक कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं है। इस वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन बनाने का काम वैज्ञानिक कर रहे हैं। लक्षणों के आधार पर इसका इलाज सामान्य कोल्ड की बीमारी की तरह ही किया जा रहा है, जिसमें खूब सारा आराम करने के साथ फ्लूइड्स का ज्यादा सेवन करने की सलाह दी जा रही है, और बुखार और गला खराब की दवा दी जाती रही है।

WHO ने कुछ गाइडलाइंस भी दिए हैं ताकि इस जानलेवा बीमारी को फैलने से रोका जा सके :- 




1 comment:

  1. Your blog is awfully appealing. I am contented with your post. I regularly read your blog and its very helpful. If you are looking for the best COVID-19 Calculator, then visit COVID-19 Heat Map. Thanks! I enjoyed this blog post.

    ReplyDelete

Tranding Post

RPSC 2nd Grade Teacher 2022 Exam Date Schedule

RPSC Announced Tentative Exam Date 2022 schedule for below mentioned Competitive Exams  RPSC द्वारा विभिन्न संवीक्षा/भर्ती परीक्षाएं निम्नां...

Top 10 Posts