Chief of Defence Staff ( CDS) -India / रक्षा प्रमुख
जनरल बिपिन रावत ( पूर्व थलसेना प्रमुख ) को 1 जनवरी 2020 को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (रक्षा प्रमुख) जल, थल और वायु तीनों सेनाओं के पेशेवर त्रि-सेवा प्रमुख और भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) के प्रमुख सैन्य सलाहकार है। इनमें नेशनल सिक्युरिटी काउंसिल, न्यूक्लियर कमांड अथॉरिटी और डिफेंस प्लानिंग कमेटी शामिल है।
सीडीएस (CDS) की बेसिक यूनिफॉर्म उनकी सर्विस के हिसाब से होगी। केवल उसमें रैंक के बैज और लोगो चेंज होंगे।
जनरल बिपिन रावत रक्षा मंत्रालय में गठित नए विभाग ‘डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स’ के सचिव होंगे
सीडीएस के प्रमुख कार्य:
Ø CDS के पास तीनों सेनाओं के प्रशासनिक कार्यों के साथ इनसे जुड़ी एजेंसियों, संगठनों तथा साइबर (Cyber) और स्पेस (Space) से संबंधित कार्यों की कमान भी होगी।
Ø CDS की मुख्य जिम्मेदारी ऑपरेशन के दौरान एकजुटता को बढ़ाना है। इसमें लॉजिस्टिक, कम्युनिकेशन, सपोर्ट सर्विस, रिपेयर और मेंटेंनेंस, ट्रेनिंग एंड ट्रांसपोर्ट जैसी गतिविधियां शामिल हैं।
Ø CDS की परमाणु कमान में अहम भूमिका, परमाणु बटन दबाने के मामले में प्रधानमंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार होंगे।
Ø CDS का किसी सैन्य कमांड पर कोई नियंत्रण नहीं हाेगा। तीनों सेनाओं का ऑपरेशनल संचालन उनके प्रमुखों के पास ही रहेगा।
Ø CDS रक्षा मंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद और एनएसए की अध्यक्षता वाली रक्षा नियोजन समिति का सदस्य भी होगा।
Ø अनावश्यक खर्च में कमी करके सशस्त्र बलों की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए तीनों सेवाओं के कामकाज में सुधारों को लागू करना
Help fulll ,thx
ReplyDelete