Patwar Direct Recuriment - 2019
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB), Jaipur ने पटवारी (Patwar Direct Recuriment - 2019) के 4207 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के अनुरूप योग्यता रखने वाले उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की Official वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से Online आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2020 से शुरू हो गई है और 19 फरवरी 2020 को रात 11.59 बजे तक चलेगी।
पदों का विवरण (Total Posts of Patwari 2019 )
पद- पटवारी (PatwarI)
विभाग- राजस्व मंडल राजस्थान, अजमेर
Apply Online Start:- 20 January 2020
Last Date of Apply Online: - 19 February, 2020 (11:59 PM) - CLOSED
आयुसीमा (1 जनवरी 2020 को)
न्यूनतम- 18 साल
अधिकतम- 40 साल
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री के अलावा भर्ती विज्ञापन में बताए गए मान्यता प्राप्त संस्थानों में से किसी एक से Computer की पढ़ाई का सर्टिफिकेट/डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक।
वेतनमान - पे-मैट्रिक्स लेवल- L-5 / न्यूनतम वेतन- 20800 रु.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग- 450 रु
अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग- 350 रु
अनुसूचित जाति/जनजाति/ दिव्यांगजन/सभी श्रेणी जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है- 250 रु
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।
परीक्षा की तिथी, समय एवं स्थान की सूचना के लिये - Click Here
For Detailed Notification Of Patwari Dircet recuriment 2019 - Please Click